बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसे में बीपीएससी शिक्षिका की मौत हो गई. मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक एक पेड़ की टहनी टूटकर चलती बाइक पर गिर गई. जिससे शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.
मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की मौत:
मृतक शिक्षिका के नाम विशाखा कुमारी है. वह उत्तर प्रदेश बांदा की रहने वाली है. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहा मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है. मीनापुर थानेदार संतोष रजक ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में पेड़ के डाल गिरने से एक शिक्षका की मौत हो गई है दूसरा घायल है जो कि घायल इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
घटना सीसीटीवी में कैद:
पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है. सामने से आ रहा ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है.
बाइक से जा रही थी स्कूल:
जानकारी के मुताबिक विशाखा देवी आज सुबह अपने पड़ोस में रहने वाले सरकारी टीचर फूलबाबू के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी. स्कूल जाने के दौरान जैसे ही बाइक गंगा सागर पुल के पास देवी स्थान पहुंची कि अचानक पेड़ की डाल टूट कर उनके ऊपर गिर गई.
दो साल पहले हुई थी पोस्टिंग:
बताया जाता है कि दो साल पहले ही विशाखा की तालीमपुर मिडिल स्कूल में पोस्टिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि घायल टीचर फूलबाबू राय ने फोन कर पूरी जानकारी मीनापुर थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया.
हेलमेट की वजह से फूलबाबू की बची जान:
बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे फूलबाबू राय ने हेलमेट पहने हुए थे. जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. जबकि BPSC टीचर विशाखा ने हेलमेट नहीं पहनी हुई थी. दरअसल,पेड़ की डाल टूटकर बाइक पर जैसे ही गिरी पीछे बैठी विशाखा सिर के बल जमीन पर गिर पड़ी. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
बिहार में चौथे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों…
बिहार के बगहा में शिक्षिका बनने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने…
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय शहर स्थित 32 नंबर रेल…