बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. सोमवार की रात डकैती के दौरान एक महिला को गोली मार दी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
लूटपाट के लिए घर में घुसे थे बदमाश:
घटना सोमवार देर रात की है, जब कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौक निवासी नथुनी शर्मा अपने घर में सो रहे थे. घर का सभी दरवाजा बंद था. रात करीब 2:30 बजे घर में कुछ आवाज आई. जिसके बाद नथुनी शर्मा की पत्नी दुखनी देवी को लगा कि शायद गाय ने कुछ गिराया है. उसके जगाने पर पति नथुनी शर्मा गाय को देखने चले गए. गाय के पास पहुंचते ही वहां मौजूद दो अपराधियों ने उनका मुंह दबा दिया. जिसके बाद वो चीखने-चिल्लाने लगे.
पति के सामने पत्नी को मारी गोली:
नथुनी शर्मी की आवाज सुनकर उनकी पत्नी दुखनी देवी भी वहां आ गई. जिसके बाद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. दुखनी देवी दर्द के कारण जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर के आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. वहीं, ग्रामीणों को आते देख अपराधी भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
क्या बोले थाना प्रभारी?:
लोगों ने मामले की जानकारी कटरा थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल महिला को इलाज के लिए कटरा पीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन वहां इलाज के क्रम में दुखनी देवी की मौत हो गई. कटरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही बाकी अपराधी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : सूबे के अस्पतालों में मरीज के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के ओवरब्रिज के पास शुक्रवार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे यार्ड के प्लेटफार्म नंबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : पुलिस सप्ताह के अवसर पर जिलेभर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/खानपुर :- जमीनी विवाद में हुई मारपीट के…