बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक 3 करोड़ 55 लाख 22 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। असली खजाना रजनीकांत ने दरभंगा में छिपा रखा था। विशेष निगरानी ईकाई (SVU) की जानकारी के मुताबिक दरभंगा में 3 करोड़ 60 हजार रुपए और बेतिया में 44 लाख 62 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं। 3 करोड़ रुपए रजनीकांत की बीवी सुषमा कुमारी के पास से मिले हैं। निगरानी की टीम को साढ़े तीन करोड़ कैश के अलावा होटल और परिवहन के बिजनेस में कथित निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एसयूवी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) पंकज दराद ने कहा कि गुरुवार को हुई तलाशी के दौरान रजनीकांत प्रवीण से जुड़े दो जगहों से 3.55 करोड़ की नकदी जब्त की गई है। जमीन के दस्तावेज के अलावा, अकेले दरभंगा से लगभग 3 करोड़ कैश जब्त किया गया। इसके अलावा जनीकांत प्रवीण से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के पद पर तैनात रजनीकांत प्रवीण के बेतिया, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने के बाद गुरुवार को निलंबित कर दिया गया था। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जो रजनीकांत प्रवीण की काली कमाई को पोल खोल रहे हैं। रिसॉर्ट और परिवहन क्षेत्र में भी बड़े निवेश के दस्तावेज मिले हैं।
एसपी जेपी मिश्रा ने बताया कि शुरूआती जांच के दौरान, यह पता चला है कि डीईओ रजनीकांच की अवैध कमाई का इस्तेमाल दूसरों के नाम पर बगहा उपखंड और पटना में रिसॉर्ट खोलने, बसें और जमीन खरीदने के लिए किया गया था। बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने 2005 में संयुक्त सेवाएं दीं और बेतिया, दरभंगा और मधुबनी में डीईओ के रूप में पोस्टेड रहे।
रजनीकांत नालंदा के रहने वाले हैं और तीन साल से बेतिया में तैनात थे। रजनीकांत की सास निर्मला शर्मा एक सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षिका हैं, जबकि पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी सेवाएं छोड़ दी थीं और वर्तमान में दरभंगा के ओपन माइंड बिड़ला स्कूल के निदेशक सह मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) से चलने वालीं…
बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा में शनिवार सुबह भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला…
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र को उनके सहयोगी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- मथुरापुर पंचायत के गोविंदपुर निवासी भूतपूर्व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दलसिंहसराय ने वित्तीय…
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आईएफटीवी सेवा शुरू की है। शुक्रवार…