समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

रक्सौल से जयनगर के बीच एक नई डेमू सवारी गाड़ी का होगा परिचालन, 26 जनवरी से रक्सौल एवं 27 जनवरी से जयनगर से चलेगी

समस्तीपुर : यात्री सुविधा को लेकर समस्तीपुर मंडल द्वारा रक्सौल से जयनगर के लिए तथा वापसी में जयनगर से रक्सौल के लिए एक नियमित डेमु सवारी गाड़ी संख्या – 75216 / 75215 का परिचालन शुरू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05216 रक्सौल-जयनगर 25 जनवरी को 18:40 बजे उद्घाटन स्पेशल के रूप में रक्सौल से खुलेगी एवं ओपन फास्ट टाइमिंग पर चलकर जयनगर पहुंचेगी।

IMG 20241130 WA0079

वहीं 26 जनवरी से नियमित परिचालन पर गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल से 19:35 पर खुलेगी एवं घोड़ासहन 20:18- 20:20, बैरगनिया 21:00- 21:02, सीतामढ़ी 21:50- 21:55, जनकपुर रोड 22:15- 22:17, दरभंगा 23:05- 23:15, सकरी 23:50- 23:52, पंडौल 00:19- 00 :21, मधुबनी 01:06-01:08, राजनगर 01:31-01:33 बजे रुकती हुई जयनगर 03:10 पर पहुंचेगी।

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

वापसी में यही ट्रेन 75215 बनकर दिनांक 27 जनवरी से जयनगर से 03:35 बजे खुलेगी एवं राजनगर 03:56- 03:58, मधुबनी 04:08- 04:10, पंडौल 04:18- 04:20, सकरी 04:28- 04:30, दरभंगा 05:10- 05:20, जनकपुर रोड 06:40- 06:42, सीतामढ़ी 07:57- 08:02, बैरगनिया 08:33-08:35, घोड़ा सहन 09:15-09:17 बजे रुकती हुई रक्सौल 10:20 पर पहुंचेगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139IMG 20241218 WA0041IMG 20250113 WA0225IMG 20230818 WA0018 02