रक्सौल से जयनगर के बीच एक नई डेमू सवारी गाड़ी का होगा परिचालन, 26 जनवरी से रक्सौल एवं 27 जनवरी से जयनगर से चलेगी
समस्तीपुर : यात्री सुविधा को लेकर समस्तीपुर मंडल द्वारा रक्सौल से जयनगर के लिए तथा वापसी में जयनगर से रक्सौल के लिए एक नियमित डेमु सवारी गाड़ी संख्या – 75216 / 75215 का परिचालन शुरू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05216 रक्सौल-जयनगर 25 जनवरी को 18:40 बजे उद्घाटन स्पेशल के रूप में रक्सौल से खुलेगी एवं ओपन फास्ट टाइमिंग पर चलकर जयनगर पहुंचेगी।
वहीं 26 जनवरी से नियमित परिचालन पर गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल से 19:35 पर खुलेगी एवं घोड़ासहन 20:18- 20:20, बैरगनिया 21:00- 21:02, सीतामढ़ी 21:50- 21:55, जनकपुर रोड 22:15- 22:17, दरभंगा 23:05- 23:15, सकरी 23:50- 23:52, पंडौल 00:19- 00 :21, मधुबनी 01:06-01:08, राजनगर 01:31-01:33 बजे रुकती हुई जयनगर 03:10 पर पहुंचेगी।
वापसी में यही ट्रेन 75215 बनकर दिनांक 27 जनवरी से जयनगर से 03:35 बजे खुलेगी एवं राजनगर 03:56- 03:58, मधुबनी 04:08- 04:10, पंडौल 04:18- 04:20, सकरी 04:28- 04:30, दरभंगा 05:10- 05:20, जनकपुर रोड 06:40- 06:42, सीतामढ़ी 07:57- 08:02, बैरगनिया 08:33-08:35, घोड़ा सहन 09:15-09:17 बजे रुकती हुई रक्सौल 10:20 पर पहुंचेगी।