गांधी मैदान से राज्यपाल का बड़ा ऐलान, इस साल 12 लाख नौकरी देगी बिहार सरकार
देश भर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर राज्यपाल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि इस साल सरकार 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी और 34 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.
राज्यपाल ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. जिनमें बीते सालों में 9 लाख लोगों को नौकरियां देना और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना शामिल है. इस अवसर पर IPS भानु प्रताप सिंह ने राज्यपाल को परेड की सलामी दी. इसके बाद 20 कंपनियों की परेड निकाली गई. उसके बाद 15 विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी इस अवसर पर मौजूद रहे. गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दिन हमें हमारे देश की आजादी और संविधान की याद दिलाता है.