बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से किया जाएगा. एग्जाम 15 फरवरी तक चलेगा. बीएसईबी ने बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड और गाइडलाइन जारी कर दी है. एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स जूता-मोजा पहनकर जा सकते है. हालांकि पहले इस पर प्रतिबंध लगाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसईबी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार जिसमें शुरू में छात्रों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनने से मना किया गया था. अब ठंड के मौसम की स्थिति के कारण उन्हें जूते और मोजे पहनने की अनुमति दी गई है. बीएसईबी ने कहा कि जूते और मोजे के लिए नए दिशा-निर्देशों के बारे में निर्णय की 5 फरवरी 2025 के बाद प्राधिकरण द्वारा फिर से समीक्षा की जाएगी और फिर उससे अनुसार फैसला लिया जाएगा.
5 फरवरी के बाद ड्रेस कोड पर फिर से फैसला
वर्तमान मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और छात्रों के हित में स्टूडेंट्स को 1 फरवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 के बीच होने वाली इंटरमीडिएट बोर्ड के लिए जूते और मोजे पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति है. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि 5 फरवरी के बाद इस पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा.
क्या है परीक्षा का समय?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 8.30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को दोपहर 1 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा.
जारी किए जा चुके हैं एडमिट कार्ड
12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. छात्र अपने संबंधित स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. बिना हाॅल टिकट के किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले की प्रगति को देखकर हर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में अपराध एवं अव्यवस्था पर…