दोबारा परीक्षा को लेकर पप्पू यादव ने पटना में ट्रेन रोकी, प्रशांत किशोर का अनशन जारी
बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा पीटी परीक्षा का विवाद राज्य में सियासी घमासान में तब्दील हो गया है। प्रशांत किशोर के अनशन के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ चक्का जाम करने सड़कों पर उतर गए हैं। पप्पू यादव के समर्थक पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास पटरी पर जमा हो गए और ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान भारी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए थे। लेकिन युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के सामने उनकी कुछ नहीं चली। थोड़ी देर बाद पप्पू यादव भी वहां पहुंच कर चक्का जाम में शामिल हो गए।
इस दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने 63262 बक्सर- फतुहा मेमू ट्रेन को दस मिनट के लिए रोक दिया। नौ बजकर सात मिनट पर रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना मिली। इस दौरान अप और डाउन लाइन में छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। डाउन लाइन में ट्रेन नंबर 63262, 53232, 63285 और अप लाइन में ट्रेन नंबर 63217, 63339, 63325, 03201 पप्पू समर्थकों के चक्का जाम और प्रदर्शन की वजह से हुई लेट हो गई। सुरक्षा बलों ने समझा बुझाकर पटरी से हटाया तब जाकर परिचालन हुआ सामान्य, ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई।
समर्थकों का उत्साह बढ़ाने सचिवालय हॉल्ट पर पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि हम लड़ेंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। अगर कल होने वाली परीक्षा नहीं रूकी तो हम भी आगे बढ़ेंगे। मैं जानता हूं कि सरकार नहीं सुनेगी। इसमें पांच सौ एक हजार करोड़ की प्रैक्टिस की गयी है। सरकार नहीं सुनेगी फिर भी हम अपना काम करेंगे। हम शुरू से ही लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते हैं। प्रशांत किशोर के अनशन के सवाल पर भड़के पप्पू यादव ने कहा कि किसका नाम लेते हैं। शाम से कोई अनशन होता है। दिन भर खाएंगे और शाम को भूख हड़ताल करेंगे। गर्दनीबाग में क्यों नहीं गए। छात्रों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। वहां तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शन चलता है तो कोई ऐक्शन नहीं लिया जाएगा लेकिन ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई तो केस भी दर्ज किया जाएगा।
बीपीएससी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि री एग्जाम के लिए लंबी लड़ाई लड़ेगे। प्रदर्शन कर रहे एक पप्पू समर्थक ने बताया कि चार जनवरी को होने वाली परीक्षा के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। बीपीएससी चेयरमैन रवि मनुभाई परमार को बर्खास्त किया जाए। पटना के अलावा सीमांचल के इलाके में भी पप्पू यादव के समर्थक सड़क और रेल रोकने उतरे हैं। फारबिसगंज में पप्पू यादव समर्थित युवा शक्ति के कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड के समीप फोरलेन पर जमा हो गए। इस दौरान एनएच जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । जाम के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लगी हुई है।
पूर्णिया में बीपीएसी छात्र पर लाठीचार्ज के खिलाफ जिले भर में रोष प्रदर्शन का दौर जारी है। पूर्णिया में आरएन साह चौक पर बस और ट्रक खड़ी कर रोड जाम कर दिया गया। इस दौरान कुछ मिनटों के लिए यातायात अवरुद्ध रहा। इसी तरह जानकीनगर में पूर्णिया-सहरसा एनएच पर टायर फूंका गया। जाम के कारण यातायात बाधित रहा।
बीपीएससी परीक्षार्थी पर लाठी चार्ज और बीपीएसी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव समर्थित युवा शक्ति के कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह पटना बस स्टैंड के समीप फोरलेन पर उतर आए। इस दौरान एनएच जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । जाम व प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लगी हुई है । प्रशासन की टीम पहुंचकर जाम को हटाने में लग गए हैं। इन प्रदर्शन कारियों का कहना है कि जिस तरह से निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज की गई एवं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया उसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।