समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

प्रशांत किशोर का कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराएगी नीतीश सरकार! स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कर दिया यह बड़ा एलान

बिहार सरकार के स्वाथ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा एलान कर दिया है और कहा है कि वह प्रशांत किशोर का इलाज कराएंगे। उन्होंने कहा है कि पिछले 15 दिनों में पीके की मानसिक स्थिति में जो कमजोरी आई है उसकी जांच करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा है कि वह खुद पीके को कोईलवर लेकर जाएंगे और उनका मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराएंगे।

दरअसल, 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने वाले प्रशांत किशोर पिछले 15 दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे। इस दौरान गांधी मैदान में वह कुछ दिनों तक अनशन पर बैठे, इसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें वहां से हटा दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और बाद में बिना शर्त उन्हे जमानत दे दी गई। इस बीच खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

IMG 20241130 WA0079

इसके बाद पीके ने गंगा में डुबकी लगाई और केला खाकर अपना अनशन तोड़ दिया। इसके बावजूद मरीन ड्राइव इलाके में टेंट सिटी बनाकर सत्याग्रह करने की बात कहते हैं। सियासी विरोधियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि प्रशांत किशोर को खुद पता नहीं है कि वह करना क्या ताहते हैं। विपक्षी दलों से लेकर सत्ताधारी दलों के नेता पीके के इस पब्लिसिटी स्टंट पर हमला बोल रहे हैं।

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

प्रशांत किशोर द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाने पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा हमला बोला है। मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रशांत किशोर को पिछले कुछ दिनों में मालूम चल ही गया है कि उनकी प्रतिष्ठा अब समाप्त हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते यह कह रहा हूं कि प्रशांत किशोर नारा लिखने वाले आदमी हैं और मैं खुद गवाह हूं कि वह नारा लिखते थे।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

मंगल पांडेय ने कहा कि प्रशांत किशोर स्लोगन लिखने थे और उनका यही काम था। स्लोगन लिखने वाला आदमी नौटंकी करके अगर नेता बनना चाहता है तो इसे बिहार की जनता तो स्वीकार नहीं करेगी। स्वास्थ्य मंत्री के रूप में यह कहना चाहता हूं कि एक पढ़ा लिखा व्यक्ति अगर इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है तो वह मानसिक रूप से कमजोर हुआ है और जो मानसिक रूप से कमजोर होता है उसे मानसिक आरोग्यशाला में इलाज की जरूरत होती है।

IMG 20240904 WA0139

उन्होंने कहा कि मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं, वह आए मेरे पास आएं मैं उन्हें कोईलवर आरोग्यसाला भेजूंगा वहां बहुत अच्छा हमारा मानसिक अस्पताल है। प्रशांत किशोर ने जो उपवास का नाटक किया ऐसा लगता है कि इस कुछ दिनों में उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति कमजोर हुई है। इस 15 दिनों में उनकी मानसिक स्थिति में जो कमजोरी आई है उसकी जांच करना बहुत जरूरी है। मैं स्वयं उनको लेकर जाऊंगा कोईलवर अस्पताल और इलाज करवाऊंगा।

IMG 20241218 WA0041IMG 20250113 WA0225IMG 20230818 WA0018 02