समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

वाहनों पर प्रेस और पुलिस लिखकर भौकाल टाईट करना पड़ेगा महंगा, डीजीपी ने दिया सख्त आदेश, पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई

गाड़ियों पर अवैध ढंग से प्रेस और पुलिस लिखकर चलने वालों के विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस, पुलिस, आर्मी या अन्य सांकेतिक शब्द लिखे वाहनों की सूक्ष्मता एवं संवेदनशीलता से जांच करने का निर्देश दिया है। इसमें दोषी पाए जाने वालों पर यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई होगी।

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसा पाया जा रहा है कि कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी या अन्य सांकेतिक शब्द, रजिस्ट्रेशन पट्टी पर अंकित कर उपयोग किए जा रहे हैं।

IMG 20241130 WA0079

ऐसे कई वाहनों में प्राय: पुलिसकर्मी या प्रेसकर्मी सवार नहीं रहते हैं। प्रेस या पुलिस लिखकर आपराधिक व असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के द्वारा अपराध या असामाजिक कार्य किए जाने की संभावना भी प्रबल रहती है।

IMG 20250125 WA0063IMG 20230604 105636 460

ऐसे वाहनों की जांच जरूरी- डीजीपी

डीजीपी ने कहा कि ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश एवं अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे वाहनों की जांच जरूरी है। इस आदेश की प्रति सभी अपर पुलिस महानिदेशक, आइजी मुख्यालय, सभी क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी और एसएसपी-एसपी को भेजी गई है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

असामाजिक गतिविधि में शामिल न हो पुलिस पदाधिकारी : डीजीपी

गणतंत्र दिवस से पहले भी डीजीपी विनय कुमार ने सभी पुलिस अफसरों के लिए नया निर्देश जारी किया था।गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

IMG 20240904 WA0139

राजधानी के सरदार पटेल स्थित पुलिस मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद डीजीपी ने कहा कि सिपाही से लेकर पदाधिकारी तक असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें। अनुशासन में रहकर अपना कर्तव्य निभाएं।

IMG 20241218 WA0041

हाल के दिनों में ऐसे मामले आए हैं, जिसमें ऐसा लग रहा है कि पुलिस ही अपराधी की भूमिका में है। ऐसा नहीं होना चाहिए। पुलिसकर्मी पूरी प्रतिबद्धता से अपना दायित्व निभाएं। डीजीपी ने कहा कि कानून का शासन स्थापित करने की जिम्मेदारी पुलिस की ही है। यह जरूरी है कि जनता, सरकार और विभाग की जो अपेक्षाएं हैं, पुलिसकर्मी उसपर खरे उतरें।

IMG 20250126 WA0106

जनता का सहयोग जरूरी- डीजीपी

डीजीपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए हर स्तर पर जनता का सहयोग जरूरी है। पुलिस की अवधारणा में जनता को सर्वोपरि माना गया है। गवाह से लेकर बयान तक हर चरण पर पुलिस को जनता की जरूरत पड़ती है।

IMG 20230818 WA0018 02

विधि-व्यवस्था के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि पुलिस हर मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है। अपराधियों से पूरी सख्ती से निबटा जा रहा है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन के साथ कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।