लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी भी रहे मौजूद
एक दिन के बिहार दौरे पर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आजेडी चीफ लालू यादव से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब 20 मिनट की रही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद से बिहार का सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ गया है।
इस मुलाकात को इस लिए भी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि बीते कुछ दिनों से बिहार महागठबंधन में खींचतान चल रही है। फिर चाहे वो सीट बंटवारे का मसला हो, या फिर इंडिया अलांयस का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को देने का प्रस्ताव हो।
हाल ही में तेजस्वी यादव ने भी ये कहकर सियासी सरगर्मी तेज कर दी थी। इंडिय गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही सीमित था। हालांकि बाद में उन्होने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है। इस लालू यादव और राहुल गांधी की मुलाकात में सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा हुई या नहीं यह अभी तक साफ नहीं है। हालांकि बिहार कांग्रेस के नेता साफ कर चुके हैं कि 70 से कम सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा।