बिहार में एक सांसद को दौड़ा-दौड़ा पीटा, सिर भी फोड़ डाला, सिक्योरिटी गार्ड को खदेड़ा
बिहार में एक ओर जहां सांसद पत्रकारों की पिटाई कर दे रहे हैं, वहीं दूसरे ओर सांसद भी लोगों के गुस्से का शिकार हो जा रहे हैं. दरअसल बिहार के भागलपुर में बुधवार को जहां जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों की पिटाई की थी. वहीं अब सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम को कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा के नाथूपुर में लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा है.
मिली जानकारी के अनुसार सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम के काफिले पर हमला कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सांसद का सिर भी फटा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जमीन के एक पुराने मामले को लेकर बिहार के कैमूर में गुरुवार को कांग्रेस सांसद मनोज राम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया है. इस हमले में सांसद का सर फूट गया. सिर में गंभीर चोट की वजह से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा जवानों को भी खदेड़-खदेड़ कर भगाया है. घटना कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव की है. हालांकि अभी तक थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिस दौरान कैमूर जिला के कुदरा के नाथूपुर में सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के सांसद मनोज कुमार पर हमला हुआ है. मारपीट की यह घटना जमीन खरीद-बिक्री को लेकर हुई है. बताया जाता है कि सांसद के भाई का ग्रामीणों के साथ जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. ऐसे में ग्रामीण सांसद और उनके भाई से नाराज थे. इसी बीच सांसद जब इलाके में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में सांसद मनोज कुमार का सिर फट गया है. उन्हें इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.