समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंटबाजी के मामले में कार्रवाई, आरोपी निकला चौकीदार का बेटा

बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही एयरपोर्ट के रनवे पर एक युवक ने पिछले दिनों लड़की को बाइक पर बैठाकर स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले युवक मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक चौकीदार का बेटा है। जाहिद के दोस्त राज यदुवंशी एवं लड़की पूजा कुमारी की पुलिस तलाश कर रही है।

करजा थाना पुलिस ने एएसआई अवधेश कुमार के बयान पर जाहिद और राज के अलावा पूजा कुमारी नाम की लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें खतरनाक ढंग से बाइक रेसिंग एवं स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने का जिक्र है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो में इंस्टाग्राम आईडी का पता कर चिह्नित किया गया।

IMG 20241130 WA0079

सर्विलांस टीम की मदद से उस आईडी का पता कर सत्यापन के बाद मड़वन खुर्द निवासी मो. जाहिद के घर पर छापेमारी कर बाइक के साथ उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक उसकी भाभी के नाम से है। वह बाइक लेकर पताही एयरपोर्ट गया था। उसके परिचित राज यदुवंशी ने बाइक चलाने के लिए मांगी और उसके साथ पूजा कुमारी नाम की एक लड़की भी थी। दोनों बाइक पर बैठकर स्टंट करने लगे।

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

वहीं, एक अन्य बाइक के बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पटना निवासी राज यदुवंशी की है। उन्हीं के साथ पटना की पूजा कुमारी नाम की लड़की आती है और स्टंट कर चली जाती है। इसके बाद दोनों बाइक को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को थाने से पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139IMG 20241218 WA0041IMG 20250113 WA0225IMG 20230818 WA0018 02