मेरी प्रेरणा, मेरी मां… जिंदगी का अमूल्य रत्न; राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप का भावुक पोस्ट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर राबड़ी आवास पर सुबह से ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बधाई देना का सिलसिला चलता रहा। बुके, मिठाई के साथ कार्यकर्ताओं ने नए साल के साथ जन्मदिन की बधाई दी। आरजेडी चीफ लालू यादव ने भी बिहारवासियों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ पत्नी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं राबड़ी के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक्स पर भावुक पोस्ट करके बधाई दी
तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि माता जीवन की पहली गुरु होती है। मेरी जिन्दगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां। आपके जीवन को ईश्वर हमेशा सुख और समृद्धि से भर दे..मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरी मां। आपकी ममता, आपकी मुस्कान, आपके प्यार और आस्था को सलाम। मेरी स्नेही आदरणीय मां आपके जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं।
राबड़ी देवी आवास पर बड़ी संख्या में सुबह से ही कार्यकर्ता जुटे थे। नए साल और जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार करते नजर आए। वहीं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।