बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. पूरे प्रदेश में शराब बेंचना या पीना तो दूर शराब की खाली बोतलें भी रखना अपराध है. इस कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है. वहीं जब पुलिसवाले खुद ही शराबी हों तो शराबबंदी कानून मजाक बन जाता है. ऐसा ही एक मामला जहानाबाद से सामने आया है. यहां एक दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शराब का सेवन करते दारोगा की पहचान सिकरिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद के रूप में की गई है. शराब पीते दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. हालांकि, हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसआई फकीरा प्रसाद के सामने टेबल पर शराब से भरे तीन गिलास और फ्रूट चाट रखे हुए हैं. बताया जाता कि ये वीडियो विशुनगंज थाना का है. वीडियो में दारोगा फकीरा प्रसाद के बगल में बैठे व्यक्ति नही दिख रहे हैं. वहीं सब-इंस्पेक्टर का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए बताया कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जो जांच का विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद देखे जा रहे हैं, जो पहले विशुनगंज थाना में थे. वर्तमान में वह सिकरिया थाना में पदस्थापित हैं. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह वीडियो कब और कहां का हैं? हो सकता है कि यह वीडियो विशुनगंज या सिकरिया थाना का हो या उससे भी पहले का, यह जांच विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस संबंध में आरोपी एसआई फकीरा प्रसाद जो जवाब दिया है, वह काफी हास्यापद है. उन्होंने कहा कि कुछ गेस्ट आये हुए थे. गर्मी के दिन थे तो सभी लोग शरबत पी रहे थे.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन : दिल्ली में आयोजित, 'विकसित भारत: यंग…
70वीं बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन बीते कई दिनों से…
बिहार के कैमूर में पिवाड़ा पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े डिजिटल युग में आम लोगों को ठगने के…
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने D.EL.Ed 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान…
बिहार के दरभंगा से पटना जा रही एक यात्री बस में शनिवार सुबह भीषण आग…