समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पश्चिमी चंपारण में पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी के समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित ससुराल में विजिलेंस की छापेमारी

पश्चिमी चंपारण में पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है । रजनीकांत प्रवीण के ऊपर अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसी के तहत विजिलेंस की टीम समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित उनके ससुराल ठाकुर सदन में उनकी सास निर्मला शर्मा के आवास पर सुबह से विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है।

प्रवीण समस्तीपुर जिले में भी पदस्थापित रह चुके हैं । उनकी सास बहादुरपुर मिडिल स्कूल से एचएम के पद से सेवानिवृत हो चुकी है । वहीं उनकी पत्नी सुषमा कुमारी शहर के काशीपुर स्थित तिरहुत अकैडमी में कार्यरत थी । फिलहाल उनकी पत्नी दरभंगा में निजी स्कूल का संचालन कर रही है । बिजनेस की जांच चल रही है । जांच में अब तक क्या कुछ निकाल कर आया है आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150