समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश ने खोला खजाना; 7 मेडिकल और 9 डिग्री कॉलेज, 17 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित 146 योजना स्वीकार

IMG 20241130 WA0079

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें अब तक के सबसे अधिक 146 एजेंडे पर मुहर लगाई गई. इसके पहले 137 प्रस्ताव स्वीकार करने का रिकॉर्ड था. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूर किया गया.

सबसे महत्वपूर्ण एजेंडे प्रगति यात्रा से जुड़े हुए रहे. इसके तहत नीतीश कैबिनेट के माध्यम से प्रगति यात्रा में स्वीकृत बिहार में 7 मेडिकल कॉलेज, 9 डिग्री कॉलेज, 17 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 9 अटल कला भवन को स्वीकृति दी गई. वहीं, 24 धार्मिक विकास के प्रोजेक्ट, 6 नदियों की उड़ाही और 7 उद्योगों के विस्तार को स्वीकृति दी गई.

IMG 20250125 WA0063paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. दक्षिण बिहार के घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की विभाग स्तर से पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है. इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रूपये है.

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010

इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति पिछली कैबिनेट की बैठक में दी जा चुकी है. इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा प्रदान कर दी गई है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कैमूर, जहानाबाद, बांका, नवादा और औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 2000 करोड़ से ज्यादा पैसा रिलीज करने पर स्वीकृति दी. दक्षिण बिहार की 243 घोषणाएं हुईं जिसमें 123 विभाग स्तर पर स्वीकृत, कैबिनेट से 120 योजनाओं को स्वीकृति दे दी गई. कुल योजनाओं 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. विभाग से 190 और कैबिनेट से 240 कैबिनेट से स्वीकृत हुए हैं. मंगलवार को 30 हजार की योजनाओं की स्वीकृति और कुल 50 हजार करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गई. वहीं, PMCH के अधीक्षक डॉक्टर IS ठाकुर को एक साल का एक्सटेंशन मिल गया है.

IMG 20241218 WA0041IMG 20250126 WA0106IMG 20230818 WA0018 02