समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

आज पीएम मोदी का बिहार दौरा: भागलपुर में किसानों को करीब 23,000 करोड़ रुपये की सम्मान निधि करेंगे वितरित

IMG 20241130 WA0079

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया। पीएम मोदी भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले ही बिहार पहुंचे और मखाना की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की, ताकि हालिया बजट में घोषित बहुचर्चित ‘‘मखाना बोर्ड’’ के लिए योजना बनाई जा सके।

IMG 20250125 WA0063paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

किसानों के परामर्श से मखाना बोर्ड का गठन

दरभंगा में आयोजित ‘मखाना पंचायत’ के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘हमने निर्णय लिया है कि किसानों के परामर्श से मखाना बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, क्योंकि किसान ही वास्तविक हितधारक हैं। हम दिल्ली स्थित कृषि भवन से जारी किए जाने वाले किसी आदेश के पक्ष में नहीं हैं।’

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010

देश भर के 9.80करोड़ किसानों को 22,700 करोड़ मिलेंगे

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का पूरे देश पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 9.80 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त के रूप में 22,700 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

शिवराज सिंह ने तेजस्वी के आरोप को किया खारिज

शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के इस आरोप को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री ने कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए समारोह के लिए बिहार को चुना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को पता होना चाहिए कि मोदी रविवार मध्यप्रदेश गए, जहां कोई चुनाव नहीं है। सोमवार को बिहार के बाद उनका असम जाने का कार्यक्रम है, जहां कोई चुनाव नहीं है। प्रधानमंत्री अपने बंगले की सुख-सुविधाओं का आनंद लेने के बजाय लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं।

IMG 20241218 WA0041

पीएम मोदी पहले महाराष्ट्र, झारखंड-हरियाणा में व्यस्त थे-पीके

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी आरोप लगाया है कि चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पटना में पत्रकारों से बातचीत में किशोर ने कहा- ‘अब जब बिहार में चुनाव होने वाले हैं, तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री की नजर राज्य पर होगी।’ प्रशांत किशोर ने कहा कि इससे पहले, प्रधानमंत्री महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में व्यस्त थे।

IMG 20250126 WA0106

चिराग पासवान ने पप्पू यादव पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मोदी का दौरा इस बात का सबूत है कि हमारा राज्य उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी ने देखा कि केंद्रीय बजट में देखा कि बिहार को कितना महत्व दिया गया। उन्होंने निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से अपने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र और आसपास के कुछ इलाकों में ‘बंद’ के आह्वान पर भी हैरानी जताई।

IMG 20230818 WA0018 02

पप्पू यादव ने सीमांचल क्षेत्र की अनदेखी का लगाया आरोप

पप्पू यादव ने पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग पर जोर देते हुए चेताया है कि यदि जरूरत पड़ी तो वो दिल्ली-पूर्णिया और कटिहार के बीच रेल यातायात को रोक देंगे। सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार, विशेषकर सीमांचल क्षेत्र के हितों के साथ समझौता कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोध दर्ज कराने में असमर्थ हैं।