आज से बिहार विधानसभा में शुरू होगा सत्र, चुनाव से पहले नीतीश सरकार पेश करेगी अपना आखिरी बजट
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से शुरू होगा. सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें निर्धारित की गयी हैं. पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण और तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश होगा. सत्र के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चलते सत्र में सरकार द्वारा कई बिल लाये जा सकते हैं.
सत्र के पहले दिन राज्यपाल सेंट्रल हाॅल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. अभिभाषण के बाद दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें शुरू हो जायेंगी. इस साल अक्टूबर-नवंबर के आसपास विधानसभा का चुनाव होना है उस लिहाज से नीतीश सरकार (Nitish Government) का ये आखिरी बजट होगा.
तीन मार्च को पेश होगा बजट
शुक्रवार को ही उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी दोनों सदनों में बारी-बारी से 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. एक और दो मार्च को सदन की बैठक नहीं होगी. तीन मार्च को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दोनों सदनों में 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इसके साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद और वाद-विवाद शुरू होगा. 20 दिनों की बैठकों वाले इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. जहां एक ओर सरकार और सत्ताधारी दल सरकार की नीतियों और नयी योजनाओं को सदन में पेश करेंगे, वहीं विपक्ष सदन के भीतर सरकार को घेरने की रणनीति बनायेगी.
नवनियुक्त मंत्रियों ने की सीएम से मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नवनियुक्त मंत्रियों ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में शिष्टाचार मुलाकात की. उन सभी ने मंत्री परिषद में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये राज्य के विकास में बेहतर योगदान का संदेश दिया. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले नवनियुक्त मंत्रियों में डॉ सुनील कुमार, संजय सरावगी, कृष्ण कुमार मंटू, जीवेश कुमार और राजू कुमार सिंह शामिल रहे.