ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड; बिहार को बजट में क्या-क्या मिला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार का बजट 2025 संसद में पेश कर रही हैं। उन्होंने बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है। पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अतिरिक्त हवाई अड्डे बनाए जाएं। उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की है। इससे मखाना का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे मखाना के उत्पादन और संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।
वित्त मंत्री सीतामरण ने बजट भाषण में ऐलान किया कि मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा। उन्हें सिंचाई का पानी मिलेगा।
इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी उद्यमशिलता और प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण के कामों को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे। आईआईटी पटना में छात्रावास की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट भाषण के दौरान जो साड़ी पहनी है उसका बिहार से खास कनेक्शन है। उनकी साड़ी पर मिथिला पेंटिंग है। उन्हें यह साड़ी उन्हें पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी।