बिहार में 59,000 लोगों को बिजनेस के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपए, आज से शुरू हो गया ऑनलाइन आवेदन
बिहार सरकार ने राज्य के गरीबों और बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को बिहार लघु उद्यमी योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. इस योजना के तहत राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि वे अपना छोटा-मोटा कारोबार शुरू कर सकें.
59 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी 19 फरवरी से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है. आवेदन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. इस योजना के तहत लगभग 59 हजार लाभार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.
तीन किस्तों में मिलेगी राशि
इस योजना के तहत तीन किस्तों में 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पहली किस्त में 50000 रुपये, दूसरी किस्त में 1 लाख रुपये और तीसरी किस्त में फिर से 50000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होने के साथ-साथ बेरोजगार और गरीब परिवार से होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उद्योग विभाग द्वारा बनाए गए सरकारी पोर्टल udyami.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
कौन से दस्तावेज लगेंगे ?
- जन्मतिथि अंकित मैट्रिक का सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (मासिक)
- बैंक स्टेटमेंट
- कैंसल चेक
- बैंक पासबुक
- फोटो (हस्ताक्षर के साथ)
#बिहार_लघु_उद्यमी_योजना के तहत ₹2 लाख तक की सहायता पाएं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें।
आवेदन की अवधि: 19 फरवरी – 05 मार्च, 2025
ऑनलाइन आवेदन करें: https://t.co/HuHWmJH4bL
अब स्वरोजगार से सशक्तिकरण की ओर बढ़ें! #BiharLaghuUdyamiYojana #BLUY@IPRDBihar pic.twitter.com/rGHa3T6oHS
— Department of Industries, Bihar (@IndustriesBihar) February 18, 2025
2023-24 में कितने लोगों को मिला लाभ?
पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लघु उद्यम योजना के तहत कुल 40,099 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 200.49 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे. इनमें अनुसूचित जाति (एससी) के 10,337, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 518, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के 10,305, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के 14,690 और सामान्य वर्ग के 4,250 लाभार्थी शामिल हैं. अब तक कुल 11,418 लाभार्थियों को दूसरी किस्त वितरण में 114.18 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है.