नवादा पुलिस बल में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने आपस में शादी रचायी. मंदिर में विवाह हुआ लेकिन उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी वहीं पर शुरू हो गया. एक ही थाना में तैनात दारोगा और महिला सिपाही के बीच का यह विवाद है. महिला कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली है जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का सचिन कुमार है. दोनों ने शोभनाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह भी किया और वहीं पर दोनों में विवाद भी छिड़ गया. दारोगा ने अपनी नवविवाहित पत्नी को थप्पड़ तक जड़ दिया.
नवादा के शोभनाथ मंदिर में हाई वोल्टेज ड्रामा एक शादी के दौरान चला. दो पुलिसकर्मियों की शादी हो रही थी. महिला सिपाही और दारोगा ने प्रेम-विवाह किया था. दारोगा ने महिला सिपाही की मांग में सिंदूर भरा लेकिन उसके बाद दोनों में बहस शुरू गयी.
मामला इतने पर ही नहीं रूका, बहस के बाद दोनों बाहर निकले और दारोगा ने अपनी पत्नी महिला सिपाही को जोर का थप्पड़ गाल पर जड़ दिया. थप्पड़ लगते ही महिला सिपाही जमीन पर गिर पड़ी और रोने लगी. कई लोग इस दौरान वहां मौजूद थे. हालांकि कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद कर रहे थे, ये देख दारोगा अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करने लगा लेकिन महिला सिपाही ने कैमरे के आगे युवक की सारी करतूत बताकर पोल खोल दी.
बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर नई भर्ती होगी। महिलाओं के लिए 6…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी गांव में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन जैसे जैसे नजदीक…
बिहार सरकार ने बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मध्याह्न भोजन योजना में…
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के पुलिस जिला बगहा के भैरोगंज थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- 2024-25 में सबके लिए आवास योजना…