‘आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान…’, तेजस्वी यादव ने भगदड़ पर मोदी सरकार को घेरा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन शनिवार देर रात भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. भगदड़ के तुरंत बाद रेलवे ने तुरंत चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेल मंत्री ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए मोदी सरकार को घेरा है.
तेजस्वी बोले- सरकार लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है
तेजस्वी यादव ने X पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति ॐ.”
राजनाथ सिंह ने घटना पर जताया दुःख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक्स पर हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”