पहले बोले संसदीय बोर्ड तय करेगा CM कैंडिडेट, दिलीप जायसवाल की अब सफाई- 2025, फिर से नीतीश
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान से फैले भ्रम को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व पर कोई संशय नहीं है। जायसवाल ने संसदीय बोर्ड से सीएम कैंडिडेट तय करने वाली बात पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह सिर्फ प्रक्रिया के बारे में बात की थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि आगामी बिहार चुनाव में एनडीए का स्लोगन भी ‘2025, फिर से नीतीश’ है।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हुई। सदन की कार्यवाही का हिस्सा लेने पहुंचे दिलीप जायसवाल ने एक चैनल से बातचीत में सुबह कहा कि एनडीए नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, लेकिन सीएम का चेहरा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। सभी पांचों घटक दलों के नेता मिलकर सीएम कैंडिडेट तय करेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई। उनके बयान के अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे। राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि एनडीए में नीतीश के नेतृत्व पर अभी एकराय नहीं है।
हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही दिलीप जायसवाल दोबारा मीडिया से मुखातिब हुए और पुराने बयान पर सफाई दे दी। उन्होंने एक अन्य चैनल से बातचीत में कहा कि नीतीश के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ने जा रहा है। पार्लियामेंट्री बोर्ड वाली बात प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कही थी।