Bihar

बिहार के बाहुबली अवधेश मंडल के घर में ‘सौतन फाइट’, गुड़िया मंडल ने बीमा भारती पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मेरी हत्या करवाना चाहती थी

IMG 20241130 WA0079IMG 20241130 WA0079

रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) द्वारा भवानीपुर पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराने का मामला अब नया मोड़ ले चुका है।

बीमा भारती की सौतन और अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल पर ही चोरी कराने और उनकी हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

वहीं, गुड़िया मंडल ने भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत देते हुए कहा कि बीमा भारती ने ही बदमाशों को उनके घर में चोरी करने भेजा और इसके पीछे असली मकसद उनकी हत्या करना था।

गुड़िया मंडल ने लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि वह अपने पति अवधेश मंडल के साथ इस मकान में रहती थीं, लेकिन पति के जेल जाने के बाद से एक निजी हाउस गार्ड के साथ अकेली थीं। घटना के दिन संयोग से वह अपने मायके गई हुई थीं और उनका निजी गार्ड भी अपने घर गया था।

गुड़िया का दावा है कि अगर वह उस दिन घर में होतीं, तो उसकी हत्या हो सकती थी। आवेदन छीनकर फाड़ने का भी आरोप गुड़िया मंडल ने लगाया है।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद जब उन्होंने भवानीपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देने की कोशिश की, तो बीमा भारती ने वह आवेदन जबरन छीनकर फाड़ दिया और खुद एक नया आवेदन बनाकर पड़ोसियों को झूठा फंसाने की साजिश रची।

इसके बाद उन्होंने रविवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच और असली दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पति से मिलने तक नहीं गईं बीमा भारती

गुड़िया मंडल ने कहा कि बीमा भारती ने अपने पति अवधेश मंडल से केवल एक बार जेल में मुलाकात की थी, वह भी अपने बेटे राजा की जमानत के सिलसिले में। इसके बाद से उन्होंने न तो अपने पति की कोई खबर ली और न ही उनसे मिलने गईं।

वहीं, गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल से अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी जान को खतरा बना रहेगा।

पुलिस ने शुरू की जांच, बीमा बोलीं- आरोप पूरी तरह निराधार

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या वाकई चोरी की इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश थी। बीमा भारती ने इस आरोप के संबंध में कहा की इस तरह की कोई बात नहीं है यह आरोप पूरी तरह से निराधार है।

Avinash Roy

Recent Posts

अब सुबह 6.30 बजे से लगेगी क्लास, गर्मी में बिहार के स्कूलों का समय बदला

बिहार में बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब…

2 hours ago

समस्तीपुर: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लौटते समय एक व्रती की अचानक हार्ट अटैक से मौत

समस्तीपुर : आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ इस बार समस्तीपुर के एक परिवार के…

6 hours ago

7 अप्रैल को फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी, 4 महीने में तीसरा दौरा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में चुनावी तैयारियों धार देने के लिए…

7 hours ago

समस्तीपुर में अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब के साथ तीन धंधेबाज हुए गिरफ्तार

समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने समकालीन अभियान के दौरान संभावित ठिकानों पर छापेमारी…

8 hours ago

कॉपरेटिव बैंक के 1 हजार 172 बकाएदारों पर हुआ दायर केस, 6 करोड़ रुपये है बाकी

समस्तीपुर :- जिलेभर में 1172 पुराने ऋणियों पर बकाया ऋण की वसूली के लिए सर्टिफिकेट…

8 hours ago