समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की AC बोगी से अचानक उठा धुआं; दहशत में सामान उठाकर पटरी पर भागे यात्री

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर रेलवे मंडल के जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225) की एसी बोगी में अचानक धुआं उठने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। मंगलवार को यह घटना दुबहा स्टेशन के पास हुई, जब ट्रेन के नीचे से अचानक धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई। घटना के तुरंत बाद ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जैसे ही ट्रेन रुकी, डरे हुए यात्री अपना सामान लेकर बोगी से बाहर निकलने लगे और रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

यात्रियों में मची भगदड़ :

चश्मदीदों के अनुसार, जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जब दुबहा स्टेशन के पास पहुंची, तभी अचानक एसी बोगी के नीचे से धुआं उठने लगा। धुआं उठते ही यात्रियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों ने खिड़कियों से झांककर स्थिति को समझने की कोशिश की, जबकि कुछ डर के मारे अपनी सीट छोड़कर गेट की ओर भागने लगे। इसी दौरान ट्रेन चालक को स्थिति की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही सैकड़ों यात्री घबराकर अपना सामान लेकर बोगी से नीचे उतर गए और रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए।

IMG 20250125 WA0063

IMG 20230604 105636 460

रेलवे अधिकारियों को दी गई जानकारी :

घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन के चालक और गार्ड ने समस्तीपुर रेलवे मंडल के हेड क्वार्टर और सोनपुर मंडल को जानकारी दी। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को मौके पर भेजा। फिलहाल ट्रेन पिछले आधे घंटे से दुबहा स्टेशन के पास खड़ी है। इस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है, क्योंकि दुबहा एक छोटा स्टेशन है, जहां खाने-पीने और अन्य सुविधाएं सीमित हैं।

IMG 20240904 WA0139

ब्रेक वेंडिंग के कारण उठा था धुआं :

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, यह केवल ब्रेक वेंडिंग (ब्रेक के घर्षण के कारण उठने वाला धुआं) की सामान्य प्रक्रिया थी। रेलवे अभियंता की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कुछ ही देर में ट्रेन के पुनः संचालन की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस घटना के कारण यात्रियों को कुछ देर तक भय और असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन रेलवे ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250126 WA0106

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150