JDU विधायक ने चिराग के सांसद को बताया चिरकुट-चोर, गीदड़; जवाब मिला- रावण का घमंड भी टूटा था
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA के नेता गठबंधन की मजबूती का दावा कर रहे हैं। वहीं खगड़िया में चिराग की पार्टी से सांसद राजेश वर्मा और नीतीश की पार्टी से विधायक डॉ. संजीव सिंह के बीच तकरार बढ़ गई है।
परबत्ता से विधायक डॉ. संजीव सिंह ने सांसद का नाम लिए बिना उनके लिए चिरकुट, चोर, गीदड़ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। मीडिया से बात करते हुए संजीव सिंह ने कहा कि ‘जिले में मैंने दो-दो पावर स्टेशन और मेडिकल कॉलेज बनवाया है। कुछ चिरकुट लोग इसका क्रेडिट ले रहे हैं।’
‘दूध के दांत अभी नहीं टूटे हैं। सप्लायर सब बन गया है। चुनाव के समय में पैर पकड़ते थे। चूहे की तरह थे, आज गीदड़ बन गए हैं। गीदड़ से ज्यादा लेवल नहीं है उनका। वैसे लोग सावधान हो जाए। मैं आमने-सामने की लड़ाई लड़ सकता हूं।’
‘मेरे काम के आड़े आए तो रोड पर ला दूंगा’
JDU विधायक ने कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘गठबंधन में रहते हुए भी मैं नहीं चाहता हूं कि ऐसे लोग हमारे चुनाव में आए। इन लोगों से मैं दूरी बनाऊंगा। अभी नया-नया बने नहीं है कि कमीशनखोरी शुरू कर दी है। इन सबको मैं उजागर करूंगा।’
‘मैं राजनीति के साथ लोकनीति करता हूं। परबत्ता की आवाज को मैं गिरने नहीं दूंगा। जो भी मेरे काम के आड़े आएगा, उसे मैं छोड़ूगा नहीं। रोड पर ला दूंगा।’
शस्त्र उठाने का समय अब खत्म हो गया है
वहीं, जेडीयू विधायक के बयान पर राजेश वर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, ‘जनता मालिक है। अगर उनको इतना ही अंहकार है तो एकबार इतिहास को देख ले। रावण के घमंड को एक वानर से तोड़ा था। आप क्या हैं?’
‘वो गाली देते नजर आते हैं। समुदाय विशेष को गाली देते हैं। आज वो शस्त्र उठाने की बात करते हैं। अब शस्त्र नहीं, शास्त्र उठाया जाता है। यह 2005 के पहले का बिहार नहीं है। जो शास्त्र उठाकर राजनीति करते थे, उनका समय खत्म हो गया है। ऐसे जो भी लोग बचे हैं, उनका भी समय समाप्त हो जाएगा।’