केंद्रीय बजट में बिहार के लिए की गईं घोषणाओं को जुमलेबाजी बताने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि तेजस्वी के माता-पिता की डिक्शनरी में जिस तरह विकास का कोई मतलब नहीं था, वैसे ही उनके भी शब्दकोश में विकास का कोई अर्थ नहीं है। माता-पिता का थोड़ा असर तो उन पर भी रहेगा।
ललन सिंह ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगों को विकास का मतलब पता भी है? जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे, तो कहते थे कि सड़क बनवाने से हमें कोई वोट देगा। बाढ़ आने पर कहते थे कि गरीब-गुरबा मछली खाकर जीवन यापन करता है, यह उनकी विकास की डिक्सनरी है। ऐसे लोगों को विकास दिखाई कहां देगा। कुछ तो असर पुत्र पर भी माता-पिता का होगा। ललन सिंह ने कहा विकास का अर्थ तो होता है नीतीश कुमार। जो पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ के दिनों में कुंटलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। गरीबों को एक-एक क्विंटल अनाज देते थे, इन लोगों को गरीबों से क्या मतलब है। विकास के बारे में इन लोगों को नहीं पता है, इन्हें सिर्फ प्रवचन देने आता है।
ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट जुमलेबाजी ही नजर आएगा। क्योंकि उनके शब्दकोश में विकास का कोई मतलब ही नहीं है। वहीं तेजस्वी के विशेष पैकेज वाले बयान पर उन्होने कहा कि विशेष पैकेज क्या होता है। बजट में बिहार के लिए इतनी घोषणाएं की गई। यही तो स्पेशल पैकेज है। उनको पैसा देंगे और वो सब गटक जाएं , उसको विशेष पैकेज कहते हैं। विकास का मतलब है, जो काम धरातल पर दिखे।
बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर नई भर्ती होगी। महिलाओं के लिए 6…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी गांव में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन जैसे जैसे नजदीक…
बिहार सरकार ने बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मध्याह्न भोजन योजना में…
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के पुलिस जिला बगहा के भैरोगंज थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- 2024-25 में सबके लिए आवास योजना…