बिहार: ‘पीएम मोदी ट्रेन का टिकट नहीं लेने को बोले हैं’, DRM के सवाल पर महिला ने दिया दो टूक जवाब
बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहीं कुछ महिलाओं के पास टिकट नहीं था। दानापुर के DRM जयंत चौधरी ने जब प्लेटफॉर्म पर टिकट मांगा तो महिलाओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करने को कहा है। इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, दिल्ली हादसे के बाद दानापुर के डीआरएम सिस्टम को दुरुस्त करने के लिहाज से अलग-अलग स्टेशनों पर इंतजामों का मुआयना कर रहे थे। इसी सिलसिले में वो बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। तभी उनको प्लेटफॉर्म पर ग्रामीण महिलाओं की एक झुंड दिखी तो उन्होंने टिकट के लिए पूछ दिया। ये महिलाएं प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही थीं। हैरानी की बात थी कि किसी भी महिला के पास टिकट नहीं था।
डीआरएम और महिलाओं में बातचीत
जयंत चौधरी (डीआरएम दानापुर): टिकट है?
कुंभ स्नान करने जारी महिलाओं में से किसी ने कहा: नहीं
जयंत चौधरी (चौंकते हुए): किसी के पास टिकट नहीं है?
जयंत चौधरी: किसने कहा कि बिना टिकट आपको जाना है?
प्रयागराज जानेवाली एक महिला ने कहा: नरेंद्र मोदी ने
(डीआरएम जयंत चौधरी के साथ मौजूद बाकी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े)
जयंत चौधरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा तो नहीं कहा कि बिना टिकट के यात्रा करें
(इसके बाद बिना कुछ कहे डीआरएम जयंत चौधरी वहां से चले गए)
नरेंद्र मोदी नाम सुन सकपका गए DRM
दानापुर के डीआरएम ने जब महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान के लिए नरेंद्र मोदी ने कहा है। जवाब सुनकर दानापुर के डीआरएम जयंत चौधरी सिर्फ इतना ही कह पाए कि प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा कि बिना टिकट यात्रा करें। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम चेकिंग के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। बक्सर के प्लेटफॉर्म पर उनको महिलाओं की एक झुंड दिखी तो वहां पहुंच गए। महिलाएं प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहीं थीं।
ट्रेनों में भीड़ की वजह से रेलवे पर काफी दबाव
बिहार समेत उत्तर भारत के कई रेलवे स्टेशनों से भीड़भाड़ और हंगामे की खबरें तकरीबन रोजाना आ रही है। खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर तो ईंट मारने और पटना जंक्शन पर ट्रेन के बंद दरवाजे नहीं खोलने से यात्री चढ़ नहीं पाए। इसके लिए रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए गए। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जिसमें सबसे ज्यादा बिहार के ही यात्री थे।