बेतिया के निलंबित DEO रजनीकांत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हरकत में आई विजिलेंस टीम
विशेष निगरानी अदालत ने बेतिया के निलंबित जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रजनीकांत को गुरुवार को निगरानी की विशेष अदालत में पेश होना था, परंतु समय निर्धारित रहने के बाद भी वे कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसके बाद कोर्ट ने विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) को आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
कोर्ट का आदेश मिलते ही विशेष निगरानी की टीम हरकत में आ गई और आनन-फानन में शिक्षा अधिकारी रजनीकांत को अविलंब गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है।
सूत्रों की माने तो रजनीकांत की गिरफ्तारी के लिए पटना के साथ-साथ इनके दूसरे ठिकानों जैसे बेतिया, पूर्णिया, दरभंगा और कोटा के ठिकानों पर विशेष निगरानी की टीम जाएगी।
23 जनवरी को हुई थी छापेमारी
रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर इसी वर्ष 23 जनवरी को विशेष निगरानी की टीम टीम ने छापा मारा था। बेतिया के साथ ही दूसरे कई स्थानों पर हुई छापामारी की कार्रवाई के दौरान विशेष निगरानी टीम ने इनके ठिकानों से करीब 1.87 करोड़ नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात, जमीन में निवेश के दस्तावेज समेत बैंक लॉकर व अन्य चीजें बरामद हुई थी।
रेड के बाद सस्पेंड हुए रजनीकांत
इसवीयू की इस कार्रवाई और करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद शिक्षा विभाग ने रजनीकांत प्रवीण को तत्काल निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पूर्णिया निर्धारित किया था। फिलहाल विशेष निगरानी इकाई में इनके मामले की सुनवाई चल रही है और आज उन्हें कोर्ट में पेश होना था।
राजस्व कर्मचारी 60 हजार की रिश्वत के साथ निगरानी की गिरफ्त में
दूसरी ओर, निगरानी अन्वेषण की टीम ने अंचल खैरा जिला जमुई के राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को 60 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। आशीष कुमार को सुरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।
निगरानी ब्यूरो को 16 जनवरी को ग्राम सिंगारपुर, थाना खैरा जिला जमुई के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने लिखित रूप से शिकायत दी थी कि राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार जमीन का परिमार्जन करने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने इसकी सत्यता जांच कराई। जिसमें यह बात सामने आई कि जमीन परिमार्जन के लिए 60 हजार रुपये की रिश्वत आशीष कुमार की ओर से की गई है। आरोप सही पाए जाने के बाद डीएसपी राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ब्यूरो ने एक धावा दल का गठन किया।
बुधवार को राजस्व कर्मचारी जब रिश्वत के 60 हजार रुपये ले रहा था उसी वक्त उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की गिरफ्तारी पंचायत भवन खैरा से की गई। अभियुक्त को पूछताछ के बाद भागलपुर की निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।