पूर्व विधायक सह RJD की दिग्गज नेता बीमा भारती के घर में चोरी, कई महंंगे सामान उठा ले गए चोर; CCTV का DVR तक नहीं छोड़ा
पूर्णिया के रुपौली से पूर्व विधायक और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर में शुक्रवार रात चोरी हुई है। चोरों ने बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास को अपना निशाना बनाया।
जानकारी के मुताबिक, देर रात चोरों ने मेन गेट और चार कमरों का ताला तोड़ा और लाखों के सामान ले गए। हालांकि, कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के घर से अष्टधातु की मूर्ति, सोने-चांदी के गहने, कंबल, कपड़े और कई अन्य सामान गायब हैं। चोर बीमा भारती के घर में लगे CCTV कैमरे का DVR तक अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
मेन गेट और 4 कमरों का ताला टूटा हुआ था
पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया, ‘मैं अपने परिवार के साथ भिठ्ठा आवास पर थी और भवानीपुर आवास पर गुड़िया मंडल और उसका सहयोगी रामचंद्र मंडल रहते थे। गुड़िया मंडल कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी और रामचंद्र मंडल वहां अकेला रह रहा था। गुरुवार की रात रामचंद्र मंडल साढ़े दस बजे अपने घर चला गया था।’
बीमा भारती ने कहा-
शुक्रवार शाम जब रामचंद्र भवानीपुर आवास पर आया तो मेन गेट अंदर से बंद था। वो मेन गेट फांदकर अंदर गया और देखा कि ताला टूटा हुआ है। इसके अलावा चार कमरों का ताला भी टूटा हुआ था। रामचंद्र मंडल ने इसकी जानकारी हमें और गुड़िया मंडल को दी।
पुलिस बोली-आवेदन मिल गया है, जांच जारी है
घटना के बाबत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया, ‘चोरी की घटना को लेकर पूर्व विधायक की ओर से आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है।’
2018 में हुई थी चोरी
इससे पहले भी 2018 में बीमा भारती के घर से लाखों रुपए के सामानों की चोरी हुई थी। उस समय बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री थीं। मंत्री रहते चोरों ने बीमा भारती के घर से उनका लाइसेंसी पिस्टल समेत 10 लाख से ऊपर के जेवरात चोरी कर साथ ले गए।