बिहार: वर्दी पहन बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे ASI साहब! सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान
सड़क सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस इन दिनों सावधान दिख रही है. पुलिस की तरफ से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा की सड़कों पर वर्दी वाले ही वर्दीवालों का चालान काटते दिखे.
पुलिस वाले का चालान कटा :
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी नियमों का उल्लंघन करते दिखे. इसके बाद यातायात पुलिसकर्मियों ने उनको भी नहीं बख्सा और उनका भी चलान काटा.ट्रैफिक पुलिस ने आमलोगों के दिल में जगह बनाने के लिए बिना हेलमेट के बाइक चला रहे एएसआई विनोद कुमार को 1000 हजार रुपये का चालान काट दिया.
‘हेलमेट पहनकर बाइक चलाना चाहिए’ :
बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने चालान भरने के बाद कहा कि आम लोगो को भी हेलमेट पहनकर बाइक चलाना चाहिए. ताकि खुद की रक्षा की रक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा करें. उन्होंने इस काम के लिए यातायात पुलिस की भी तारीफ की.
दरभंगा में लगातार चेकिंग अभियान :
इस दौरान सड़क पर सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कसा. इस पूरे मामले पर यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि दरभंगा में लगातार यातायात नियम पालन को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जाता है.