समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

समस्तीपुर : प्रखंड के बांदे स्थित बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन समाजसेवी सह कॉलेज के प्रबंधक मो. तैयब ने किया। जिसमें प्रखंड के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ नागरिकों सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुये. दावत-ए- इफ्तार में सैकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी।

मौके पर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है। यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चलें। रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे. ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150