बिहार में चुनावी साल में केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं, जिन्हें विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ईद पर मुसलमानों को ईदी देने जा रही है। राजधानी पटना में भाजपा के ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बंटना शुरू हो गए हैं। पटना में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं और जरूरतमंद लोगों को हाई कोर्ट मजार पर ये किट वितरित किए।
हाई कोर्ट मजार पर भाजपा नेता दानिश इकबाल के नेतृत्व में गुरुवार को सौगात ए मोदी किट बांटे गए। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी की ओर से देश भर में 32 लाख गरीब मुस्लिमों को यह किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत बीते मंगलवार को दिल्ली से की गई थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी के इस किट में खाने-पीने की चीजों के साथ कपड़े, ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजें हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि गरीब लोग भी अच्छे से अपने परिवार के साथ ईद मना सके, इसलिए ये किट बांटे जा रहे हैं।
दूसरी ओर, बिहार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत अन्य मुस्लिम संगठनों के नेतृत्व में वक्फ संशोधन बिल को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को पटना में हुए महाधरना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर समेत कई नेता शामिल हुए थे।
बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। खासकर मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए विपक्ष जहां वक्फ बोर्ड बिल पर मोदी सरकार को घेरे हुए हैं। वहीं, बीजेपी सौगात ए मोदी किट के जरिए मुसलमानों को लुभाने में जुटी है। इसके अलावा जेडीयू, आरजेडी, लोजपा समेत कई अन्य दल रमजान के महीने में इफ्तार पार्टियों का भी आयोजन कर रहे हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर :- कसिया गांव में तेज रफ्तार से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- बंगरा थाना क्षेत्र के नगर परिषद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मुख्य…
समस्तीपुर : आरपीएफ समस्तीपुर ने 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में एक यात्री के छुटे लेडिज पर्स…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- आरपीएफ शाहपुर पटोरी की टीम ने…