पंजाब के भंटिडा के गुरू काशी यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्रों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की घटना निंदा करते हुए, पंजाब सरकार से तत्काल बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें बिहारी छात्रों पर हुए हमले में बेतिया और नौतन के रहने वाले दो छात्र घायल हुए हैं। हमलावरों ने तलवार से वार किए हैं। जिसमें छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।
इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है। बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है। मेरी मांग है कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को त्वरित सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
आपको बता दें पीड़ित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश और शिक्षा मंत्री को मेल भेजा है। इस हमले में दो दर्जन छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों में बेतिया का रहने वाला अतुल पांडेय और नौतन के बनकटवा के रहने वाला दीपू कुमार तिवारी भी शामिल हैं। छात्रों के परिजनों ने बेतिया सांसद से भी गुहार लगाई है। इस घटना के बाद से छात्रों में भय का माहौल है।
बिहार में सेवाकाल में मृत होनेवाले पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अब 25 साल तक सहाय्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल दो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : पुलिस लाइन में तैनात हवलदार सैयद…
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : इंटर काॅमर्स संकाय में जिला टॉपर कशिश भारती के पिता दलसिंहसराय मेन बाजार…
समस्तीपुर : आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के…
समस्तीपुर/मोरवा :- प्रखंड के राजकीय मेला स्थल बाबा केवल धाम में मुख्यमंत्री की घोषणा के…