बिहार में लगातार पुलिस पर हो रहे हमलों ने आला महकमा को सोचने पर मजबूर कर दिया कि किस प्रकार इनमें कमी लाई जाए. ताजा मामला में शुक्रवार रात का है. मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात डायल 112 को सूचना मिली कि नंदलालपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है. सूचना पर डायल 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के सात तुरंत नंदलापुर पहुंचे. दो पक्षों के बीच मारपीट चल रही थी. एएसआई और उनकी टीम ने दोनों पक्षों के बीच मारपीट को खत्म करने की पहल की. दोनों पक्ष काफी आक्रोशित थे.
पुलिस के बीच बचाव का कोई असर नहीं हो रहा था. तभी भीड़ में से किसी ने एएसआई संतोष सिंह के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे एएसआई वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. उनके सिर से खून बह रहा था. स्थिति को देखते हुए 112 टीम के अन्य सदस्यों उन्हें उठाकर तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल पहुंची. इस बात की सूचना थाना प्रभारी सहित जिले के सीनियर अफसरों को दी. घायल एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचन पर 112 की टीम वहां पहुंची थी. भीड़ में किसी ने एएसआई संतोष सिंह के सिर पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. पुलिस किसी भी कीमत पर हमलावरों को गिरफ्तार कर दम लेगी. एक दिन पूर्व ही अररिया में भीड़ ने एएसआई राजीव रंजन को पर हमला किया था. राजीव रंजन का पैतृक आवास मुंगेर ही था. भीड़ ने एक और एएसआई को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…