बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच मंगलवार को खट्टी-मीठी नोंकझोंक देखने को मिली। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक ललित यादव ने सत्ता पक्ष के सदस्यों की कम संख्या पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज नीतीश सरकार गिर सकती है। इस पर नीतीश सरकार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने तुरंत विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे चाहने वाले तो उधर (विपक्षी खेमे में) भी बैठे हैं।
मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर नंद किशोर यादव ने प्रश्नोत्तर काल शुरू करने का निर्देश दिया। तभी विपक्षी खेमे में बैठे आरजेडी विधायक ललित यादव ने सत्ता पक्ष पर तंज कसना शुरू किया। उन्होंने स्पीकर से कहा कि आज सरकार गिर सऱोबाकती है क्योंकि सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या सदन में बहुत कम है। इस पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में बैठे मंत्री विजय कुमार चौधरी उठे। उन्होंने कहा, “विपक्षी सदस्य ललित कह रहे हैं कि आज सरकार गिर सकती है। उन्हें तो अनुभव है। हमारी सरकार के चाहने वाले तो उधर भी बैठे हुए हैं।”
मंत्री के इस बयान के बाद सीएम नीतीश, स्पीकर नंद किशोर यादव समेत अन्य सदस्य सदन में हंसने लगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भी विपक्षी विधायक से कहा कि कौन किधर चल जाएगा पता नहीं चलेगा।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने कार्य स्थगन का प्रस्ताव रखा। स्पीकर ने इसे नामंजूर कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार के उत्तर देने का कार्यक्रम आज पहले से तय है। ऐसे में कार्य स्थगन प्रस्ताव नियम के अनुरूप नहीं है।
समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन…
बिहार के जमुई का 50 हजार का इनामी अपराधी 6 साल बाद उत्तर प्रदेश के…
बिहार के भागलपुर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को धार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में अब ग्राम पंचायतों में भी जन्म-मृत्यु…