‘लालू ने IAS को कहा था तुम यह काम करो नहीं तो पंखे से लटका देंगे’, तेजप्रताप मामले पर जीतनराम मांझी का हमला
होली के दिन पटना में अपने आवास पर सिपाही को डांस करने के लिए मजबूर करने पर आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव की किरकिरी हो रही है. कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इसको लेकर लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लालू-राबड़ी राज के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि पिता की राह पर ही बेटे भी चल रहे हैं, इसमें आश्चर्य की क्या बात है.
‘लालू ने भी आईएएस को धमकाया था’:
हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह की धमकी तेजप्रताप ने सिपाही को दी है, वह उनको विरासत में मिली है. यह लोग गलत काम के लिए जाने जाते हैं. उनके पिता के राज में एक अणे मार्ग में क्या होता था, यह सब लोग जानते हैं. मांझी ने कहा कि तेजप्रताप के पिता ने भी एक बार कहा था, जो आप लोग को याद होगा कि तुम यह काम करो नहीं तो पंखे से लटका दूंगा.
नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास:
जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विकास का काम कर रहे हैं. देश और बिहार में विकास हो रहा है. विकास कार्य से लोग काफी खुश है. तेजप्रताप प्रकरण से जनता जान गई है कि पुत्र और पिता अलग-अलग नहीं है. यह सब गलत कार्य के लिए जाने जाते हैं. उनके मन में सत्ता हासिल करने की मंशा है लेकिन बिहार की जनता ऐसा कतई नहीं होने देगी.
पुलिसकर्मियों की हत्या पर क्या बोले?:
वहीं, पिछले 5 दिनों में दो एएसआई की हत्या के मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल उठाने पर मांझी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की हत्या चिंताजनक है लेकिन ये कहना कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अधिक पुलिसकर्मियों की जान गई है, सही नहीं है. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों को उचित मुआवजा भी दिया जाता है और आगे ऐसी घटना ना हो, इसे लेकर कार्रवाई की जाती है. नीतीश कुमार कई बार ऐसे मामले को लेकर सख्त आदेश दे चुके हैं.