Bihar

नष्ट करने के लिए रखी जब्त शराब थाने से धंधेबाज के पास कैसे पहुंच गई, बिहार में गजब कांड; थानेदार सस्पेंड

IMG 20241130 WA0079IMG 20241130 WA0079

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में गजब कांड हुआ है। यहां जब्त की गई जिस शराब को नष्ट करने के लिए थाने में रखा गया था वो शराब फिर से धंधेबाज के पास पहुंच गई। मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। यहां बेला थाने में विनष्टीकरण की बजाय जब्त शराब माफिया को सौंप दी गई। थाने से 17 कार्टन शराब कार में लादकर धंधेबाज निकल गया। थाने से शराब की खेप लेकर निकला धंधेबाज रास्ते में धीरनपट्टी में विशेष पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में जब बेला थाने से शराब खरीदकर लाने की बात बताई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जांच में बेला थाने के प्राइवेट मुंशी की संलिप्तता सामने आई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पूरे मामले में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी सुशील कुमार ने बेला थानेदार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने जांच के लिए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। टीम में एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी और अन्य शामिल हैं। टीम बेला थाने का सीसीटीवी खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि थाने के पुलिस कर्मी की इसमें संलिप्तता तो नहीं है।

बेला थाने में सालभर में जब्त हुई शराब का मंगलवार को विनष्टीकरण होना था। इलाके में सक्रिय एक धंधेबाज को ही विनष्टीकरण का ठेका दिया गया था। मौके पर मजिस्ट्रेट व थानेदार की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन बेला थानेदार रंजना वर्मा मौके पर नहीं थी। थाना परिसर में ही पीछे खाली जगह पर गड्ढा खोदकर शराब नष्ट की जा रहा थी।

ठेकेदार अपने लेबर से थाने से शराब के कार्टन निकलवा कर गड्ढे तक पहुंचवा रहा था। इसी दौरान लेबर ने 17 कार्टन शराब ठेकेदार की कार में लाद दिया, जिसे लेकर वह निकल गया। इधर, इसकी जानकारी सीडीपीओ टाउन सीमा देवी तक पहुंच गई। उन्होंने विशेष टीम गठित कर दी। टीम ने बेला के धीरनपट्टी में शराब जब्त कर ली।

मामले की जांच कर रहे सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि दोषी पाते हुए थाने के प्राइवेट मुंशी और शराब विनष्टीकरण कराने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी की जांच में अन्य की संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि बेला थाने के प्राइवेट मुंशी और एक निजी ठेकेदार ने विनष्टीकरण के दौरान 17 कार्टन शराब गायब किया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। लापरवाही में बेला थानेदार को सस्पेंड किया गया है।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार-नेपाल सीमा पर वीडियो बनाते 2 चीनी युवक गिरफ्तार, फोन से मिला खालिस्तानी कंटेंट

बिहार के मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर वीडियो बना रहे दो संदिग्ध चीनी नागरिकों…

5 मिनट ago

समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन की…

3 घंटे ago

अनुष्का यादव के भाई आकाश पर पशुपति पारस ने लिया ऐक्शन, 6 साल के लिए RLJP से बाहर

तेज प्रताप यादव प्रकरण में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी पार्टी…

7 घंटे ago

बिहार: आठवीं फेल प्रेमी से ग्रैजुएट लड़की ने की शादी, वीडियो जारी कर बोली- अपनी मर्जी से भागी, अपहरण नहीं हुआ

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां पर एक ग्रैजुएट…

8 घंटे ago

बिहार: परीक्षा हॉल में छात्र से खैनी मलवाकर खाते नजर आए गुरुजी, प्राचार्य ने मांगा जवाब

बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज में एक चौंकाने वाला मामला सामने…

12 घंटे ago

इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक के दौरान सदस्यों के बीच बनी आम सहमति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक…

13 घंटे ago