बिहार में भोजपुर के बाद पटना में एक सनकी आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. राजधानी पटना के दीघा मरीन ड्राइव घाट पर गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. दीघा थाना की पुलिस ममाले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल से एक बैग भी मिला है.
पटना में प्रेमी-प्रेमिका की मौत :
मृतक लड़के का नाम राहुल राज है. वह मधुबनी जिला का रहने वाला है. वहीं मृत लड़की वैशाली के लालगंज की रहने वाली है, जिसका नाम सुरभि कुमारी है. बताया जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका काफी देर से जनार्दन घाट के सीढ़ी पर बैठे हुए थे. फिर कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
पटना के मरीन ड्राइव पर खूनी खेल :
बताया जा रहा है कि, शुक्रवार दोपहर में दोनों गंगा किनारे मरीन ड्राइव के जनार्दन घाट पर बैठे हुए थे. तभी अचानक गोली की आवाज सुनाई पड़ी. लोगों ने देखा कि दोनों की लाश सीढ़ी पर पड़ी हुई है. दोनों खून से लथपथ हैं. वहां मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
FSL और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी :
बताया जा रहा है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. मामले की जांच की जा रही है.
हर पहलु को खंगाल रही पुलिस :
भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई बड़ी वारदात के बाद आनन-फानन सीटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत भी मौके पर पहुंची. हर पहलु को खंगाला जा रहा है. घटना स्थल से पुलिस ने पिस्टल और खोखा को बरामद किया है. मृतकों की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आरा रेलवे स्टेशन पर भी बिछ गयी थी तीन लाशें :
बता दें कि हाल ही में आरा रेलवे स्टेशन परिसर में सनकी आशिक ने युवती और उसके पिता की सरेआम हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. सवाल उठता है कि आखिर बिहार में ये क्या हो रहा है. युवा इस तरह से क्यों बर्ताव कर रहे हैं. किसी की जान लेने से वह नहीं बाज आ रहे हैं. यही नहीं खुद भी जान दे रहे हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- मैट्रिक की परीक्षा में…
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में एक नया विवाद सामने आया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- प्रखंड के विभिन्न जगहों पर थाना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर : जिला गंगा समिति जिला प्रशासन द्वारा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र से…