नालंदा DTO के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, इतनी ज्वेलरी देखकर अधिकारी भी हैरान!
बिहार में एक बार फिर गलत तरीके से संपत्ति बनाने वाले एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इस बार ऐक्शन की जद में सामान्य लोक सेवक नहीं बल्कि बीपीएससी के बड़े अधिकारी है. मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कपूर दास (डीटीओ) के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है. बताया जा रहा है कि स्पेशल यूनिट की टीम ने आय से अधिक करीब 94 लाख रुपए से अधिक संपत्ति का मामला सामने आने के बाद डीटीओ के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया है.
इसके बाद नालंदा में डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में स्पेशल बिजनेस यूनिट की टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. पटना में भी स्पेशल बिजनेस यूनिट की टीम भ्रष्ट डीटीओ के आवास पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को डीटीओ के ठिकानों के महंगे गहनें समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
बता दें, पिछले दिनों स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर अकूत संपत्ति का पता लगाया था. आज एक बार फिर से स्पेशल विजलेंस यूनिट की कार्रवाई से भ्रष्ट अफसर में खलबली मच गई है.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों की माने तो नालंदा के अलावा भ्रष्ट डीटीओ के खिलाफ उनके पटना आवास पर भी छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम स्पेशल बिजनेस यूनिवर्सिटी में नालंदा जिले में स्थानीय थाने के सहयोग से जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कपूर दास के ठिकानों पर दबिश दी है.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों की माने तो आए से फिलहाल 94 लाख से अधिक संपत्ति का यह मामला और भी बढ़ सकता है. फिलहाल छापेमारी के दौरान वीडियो अनिल कपूर दास नालंदा में ही अपनी आवास पर मौजूद है और स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम उनसे पूछताछ करने में लगी है.