बिहार के लखीसराय में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान राजपुर गांव निवासी निवास कुमार ने SP कार्यालय पहुंचकर जहर खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना पीरीबाजार थाना क्षेत्र की है, जहां निवास दिल्ली से लौटने के बाद सीधे SP कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों के सामने अपनी आपबीती सुनाई। इसके कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, धमकियों से था परेशान
जानकारी के मुताबिक, निवास कुमार दिल्ली में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी जमालपुर में रहती थी। युवक के अनुसार, उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से चैटिंग और बातचीत करती थी। जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने ज्यादा टोका-टाकी की, तो वह खुद जहर खाकर उसके पूरे परिवार को फंसा देगी। इन धमकियों से निवास मानसिक रूप से बेहद परेशान था। इसी तनाव में उसने बुधवार को दिल्ली से लखीसराय आने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। फिर सीधे SP कार्यालय पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बताई।
पुलिस के सामने बिगड़ी हालत, अस्पताल में तोड़ा दम
SP कार्यालय में शिकायत करने के दौरान ही निवास की तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। डॉक्टर मणिभूषण के अनुसार, जब युवक को अस्पताल लाया गया, तो उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसने कौन सा जहरीला पदार्थ खाया था, लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर थी। डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया।
पुलिस जांच में जुटी, पत्नी से भी होगी पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए SP अजय कुमार, SDPO शिवम कुमार और कबैया थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक की पत्नी ने उसे किस हद तक प्रताड़ित किया था। क्या वाकई पत्नी की धमकियों और बर्ताव की वजह से युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया, या इसके पीछे कोई और कारण है? फिलहाल इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- ईद -उल-फितर के त्योहार को शांतिमय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना में पदस्थापित स.अ.नि. अनोज…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबु] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- बिहार बोर्ड मैट्रिक की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा स्थानीय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के चंदौली चौक चकहाजी…