बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रेमी से धोखा खाने के बाद अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी. साजिश इतनी गहरी थी कि पुलिस भी पहले चौंक गई, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया.
प्रेम में धोखा, फिर बदले की साजिश
जम्हरुआ गांव की रहने वाली रेणु देवी (28) का वैशाली जिले के इब्राहिमपुर निवासी कौशल कुमार (32) के साथ प्रेम संबंध था. दोनों के बीच शादी का वादा हुआ था, लेकिन कौशल ने किसी और से विवाह कर लिया. इस धोखे से आहत रेणु देवी ने अपने प्रेमी को फंसाने की एक साजिश रच डाली.
महिला ने मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कौशल और उसके भाई अभिषेक कुमार ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है. उसने यह भी कहा कि कौशल ने उससे पैसे उधार लिए थे और जब उसने पैसे मांगे, तो उसे धमकी दी गई कि उसका बेटा उठा लिया जाएगा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.
पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो महिला के बयानों में कई विरोधाभास पाए गए. गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि महिला ने खुद ही अपने बेटे को उसकी मौसी के घर भेज दिया था और प्रेमी से बदला लेने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी थी.
इस मामले का खुलासा एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेष चन्द्र ज्ञानी ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और मामले की सच्चाई सामने आ गई. यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी, जिसे पुलिस की सतर्कता ने बेनकाब कर दिया.
महिला पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
पुलिस को गुमराह करने और झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोप में रेणु देवी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल महिला को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : साइबर थाने की पुलिस ने आनलाईन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : आरपीपी एक्ट के अभियुक्त फरार मिठू…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में परिवहन विभाग ने…
समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा प्रखंड के चकलालशाही से अपहृता को हलई पुलिस द्वारा समस्तीपुर से बरामद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय के एडीजे शशिकांत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- साइबर फ्ऱॉड को लेकर थाना क्षेत्र…