रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके CM नीतीश, BJP सांसद ने रोककर लगा लिया गले
पटना में होली मिलन समारोह के दौरान शनिवार को CM नीतीश कुमार BJP सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके। BJP सांसद ने मुख्यमंत्री को रोका। पास खड़े संजय झा ने CM का हाथ पकड़ा। इसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें गले लगा लिया।
दरअसल, पटना साहिब से BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने होली मिलन का आयोजन किया था। CM नीतीश कुमार, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी के साथ वहां पहुंचे थे। रविशंकर प्रसाद ने उन्हें गेट से रिसीव किया। फिर गुलाल का टीका लगाया। CM ने गुलाल से टीका लगाने की जगह फूलों से अभिनंदन किया। इस दौरान विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे।
PM मोदी के भी पैर छूने बढ़े थे नीतीश
CM नीतीश कुमार ने 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की। पहली बार 7 जून 2024 को दिल्ली में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए थे। मौका था लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में एनडीए की बैठक का।
दूसरी बार 13 नंवबर 2024 को, जब पीएम दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान अपना भाषण खत्म कर सीएम अपनी कुर्सी की ओर जा रहे थे। बीच में रुके और पीएम मोदी के पैर छू लिए।