उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज पेश करेंगे बिहार का बजट, 3 लाख करोड़ से ज्यादा हो सकता है आकार
वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सोमवार को विधानमंडल में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे. यह बजट लगभग 3.15 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. बजट नौकरी-रोजगार, महिला-युवा, खेती-किसानी और रूरल इंफ्रा पर केंद्रित रहेगा. बजट में नयी नौकरियों और महिला व कृषि से जुड़ी योजनाओं के लिए विशेष राशि आवंटित किये जाने की संभावना है. ग्रामीण विकास के लिए नयी योजनाओं की भी घोषणा की जा सकती है. सरकार की प्राथमिकता में युवाओं को रोजगार, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि और ग्रामीण विकास के साथ-साथ उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर है. शिक्षा के लिए भी अधिक राशि का आंवटन किया जा सकता है.
स्कीम मद का बजट बढ़ने की उम्मीद
चार साल के बाद 2025- 26 के बजट मे स्कीम मद मे बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो 10-15% की हो सकती है. यह एक लाख करोड़ से बढ़कर 1.10 लाख करोड़ हो सकता है. वर्ष 2021-22 के बाद से स्कीम मद के बजटीय प्रावधान मे लगातार कमी आ रही थी. वर्ष 2021-22 मे स्कीम मद व्य 100518 करोड़ था, जो कि 2024- 25 मे कम होकर 100019 करोड़ रह गया है.
बजट से आमजन को आकर्षित करने की होगी पूरी कोशिश
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार आम जन को आकर्षित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है. बुजुर्गों की पेंशन राशि में वृद्धि की जा सकती है. महिलाओं को विशेष आर्थिक मदद की घोषणा की जा सकती है.
वैसे तो सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान आधारभूत संरचना के निर्माण के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नई योजनाओं की घोषणा की है लेकिन बजट में इससे अतिरिक्त प्रविधान किया जा सकता है. जातीय सर्वे के आधार पर 94 लाख गरीबों को 2-2 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है. इसमें अतिरिक्त राशि का प्रविधान किया जा सकता है.