बिहार: होली से पहले शराब पार्टी कर रहा था थाने का चौकीदार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की हो रही किरकिरी
दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के चौकीदार का वर्दी में शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में चौकीदार विजय पासवान झोपड़ी में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे। वीडियो की जांच के बाद अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकीदार विजय पासवान महाल और चौकीदार अवधेश पासवान महाल को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने कहा कि निलंबित चौकीदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
चौकीदारों को निगरानी की है जिम्मेदारी
शराबबंदी कानून लागू होने के बाद चौकीदारों को भी इसकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ चौकीदारों की मिलीभगत से शराब तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है।