बिहार: निगरानी टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर को 12 हजार घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, अंचल कार्यालय में मची अफरा-तफरी
वैशाली के बिदुपुर अंचल कार्यालय में निगरानी टीम ने छापेमारी कर घूस लेते डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया। डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को निगरानी की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
बताया गया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार ने दाखिल खारिज के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड की थी। 12 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत मथुरा पंचायत के सरपंच शैलेंद्र सिंह ने निगरानी विभाग में दाखिल खारिज के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा 20 हजार रुपए घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पड़ताल के बाद हुई कार्रवाई
शिकायत दर्ज करने के बाद निगरानी की टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गई। उसके बाद निगरानी की टीम ने 12 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब हो कि 14 नवंबर 2024 को वैशाली जिले के नगर थाने में तैनात दरोगा पूनम कुमारी को 10 हजार घूस लेते निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ लिया था।
17 जनवरी 2025 को निगरानी की टीम ने उधान के सहायक निदेशक शशांक कुमार एवं कार्यालय के कर्मी अरविंद झा को सात हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया था।