25 से 30, फिर से नीतीश; बिहार चुनाव पर जेडीयू का साफ संदेश, पटना में लगा पोस्टर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पोस्टरबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इस पर लिखा है, ’25 से 30, फिर से नीतीश’। यानी कि 2025 से 2030 तक बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बनने का दावा किया गया है। जेडीयू ने इस पोस्टर से यह भी संदेश दिया है कि आगामी बिहार चुनाव में नीतीश ही एनडीए के सीएम कैंडिडेट होंगे और इसमें कोई दो राय नहीं है।
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, सियासी पारा गर्माता जा रहा है। बीजेपी समेत जेडीयू के अन्य सभी सहयोगी दल नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात पूर्व में कह चुके हैं। हालांकि, बीच-बीच में कुछ नेताओं की बयानबाजी से इस पर संशय उठ जाता है। हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार चुनाव में जीत का दावा कर दिया था। इसके बाद एनडीए के अंदर खलबली मच गई।
जेडीयू के नेता अप्रत्यक्ष रूप से सैनी के इस बयान से नाराज नजर आए। हालांकि, बाद में सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल समेत बिहार बीजेपी के अन्य नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी चुनाव में नीतीश ही एनडीए का चेहरा हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को यह तक कहना पड़ा कि नीतीश आगे भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे, इसमें कोई संशय नहीं है।