बिहार में 10 विभागों के 64559 खाली पदों को भरने की तैयारी, चुनाव से पहले बंपर बहाली
बिहार में चुनाव से पहले बंपर बहाली होने वाली है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होने जा रही है। विभिन्न 10 विभागों में खाली पड़े 64 हजार 559 पदों को भरा जाएगा।
इन खाली पदों में से 14 हजार 968 पदों पर बहाली के लिए संबंधित विभागों की ओर से अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बाकी 49 हजार 591 पदों को भरने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया है। सोमवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि खाली पदों को भरने की कार्रवाई तेजी से पूरी की जाए।
गौरतलब है कि सात निश्वय-दो के अंतर्गत विभागों की खाली पदों पर बहाली की जा रही है।