समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BSNL ने बिहार में लॉन्च की iFTV सर्विस, फ्री में देख सकेंगे 350 टीवी चैनल; जानिये किनको मिलेगा लाभ

IMG 20241130 WA0079

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आईएफटीवी सेवा शुरू की है। शुक्रवार को बीएसएनएल मुख्यालय संचार सदन में इसका विधिवत लॉन्चिंग किया गया। इसमें बीएसएनएल के सीएमडी ए राबर्ट जे रवि एवं बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक विवेक बांझल ऑनलाइन रूप से इसका विधिवत शुभारंभ किया।

मौके पर बीएसएनएल के सीजीएम रविंद्र कुमार चौधरी, पीजीएम शंकर प्रसाद आदि मौजूद रहे। आईएफटीवी एक फाइबर आधारित टीवी सेवा है जो बीएसएनएल भारत फाइबर ग्राहकों को सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग किए बिना लाइव टीवी और प्रीमियम सामग्री स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। बीएसएनएल के फाइबर उपभोक्ताओं को मुफ्त में 350 से अधिक फ्री टू एयर चैनलों देख सकेंगे।

IMG 20250420 WA0005paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

सीजीएम ने बताया कि फ्री चैनल के अतिरिक्त भी ग्राहकों को प्रीमियम व डिलाइट श्रेणी की मामूली खर्च पर अतिरिक्त 300 पेड चैनल देखने की सुविधा दिए जाएंगे। यह बीएसएनएल भारत फाइबर (एफटीटीएच) ग्राहकों के लिए एक बहुमूल्य सेवा है। इसके लिए बिहार में विभिन्न स्थानों पर सीडीएन (कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क) सर्वर स्थापित किए गए हैं। ट्रैफ़िक के आधार पर समय के साथ सीडीएन सर्वर की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

75 हजार है फाइबर केबल के ग्राहक

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बिहार में 75 हजार फाइबर केबल के ग्राहक है। इन ग्राहकों को पहले फ्री टू आइएफटीवी सेवा के लिए जोड़ा जाएगा।

इसके लिए उन्हें काल के माध्यम से सूचित कर के भी इस सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाएगा, जबकि नए ग्राहकों को इस सेवा से कनेक्शन के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।

IMG 20241218 WA0041IMG 20250204 WA0010

399 रुपये में फाइबर केबल कनेक्शन

बीएसएनएल की ओर से 399 प्रतिमाह के न्यूनतम चार्ज फाइबर केवल ग्राहकों को देने होते है। इस प्लान को लेने वाले उपभोक्ताओं को 30 एमबीपीएस की स्पीड से एक हजार जीबी डेटा व मुफ्त कालिंग की सुविधा दी जाती है। निश्चित डेटा के उपयोग करने के बाद चार एमबीपीएस स्पीड डेटा उपभोक्ताओं को दिए जाते हे।

IMG 20241218 WA0041

ऐसे करें प्रक्रिया

ग्राहक इस राशि में इस सेवा का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहक को या तो https://fms.bsnl.in/iptvreg लिंक के माध्यम से वेब-आधारित पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी, या भारत फाइबर एफटीटीएच कनेक्शन में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके 1800-4444 पर वॉट्सऐप में आईएफटीवी विकल्प का उपयोग करना होगा।

IMG 20250404 WA0105 1

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:

  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज खुल जाएगा।
  • यूजर को रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एडऑन फॉर भारत फाइबर एंड एडऑन टाइप आइएफटीवी चयन करना होगा।
  • सर्किल/स्टेट में बिहार का चयन करें।
  • सेलेक्ट एडआन सर्विस में स्काइप्रो का चयन करना होगा।
  • इसके बाद एफटीटीएच नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर यह सेवा एक्टिवेट करनी है।
  • उपरोक्त जानकारी सबमिट करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद स्काइ प्रो ऐप को स्मार्ट टीवी में इंस्टॉल करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ओटीपी का उपयोग करके लॉग-इ न करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद लाइव टीवी चैनल्स का आनंद लें।

IMG 20230818 WA0018 02