बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएसी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम के लिए आन्दोलन और कोर्ट में लड़ाई का मुद्दा देश भर में मीडिया की सुर्खियों में रहा। इस आन्दोलन में चर्चित कोचिंग टीचर खान सर और गुरु रहमान ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एक बार फिर इस मामले को लेकर खान सर का नाम उछल रहा है। लेकिन इस बार आन्दोलन को धार देने की नहीं बल्कि सनसनीखेज आरोपों को लेकर खान सर चर्चा में हैं।
छात्र नेता दिलीप कुमार ने खान सर पर छात्रों के आन्दोलन को बदनाम और गुमराह करने के साथ इसका राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। कहा है कि जिन सबूतों की चर्चा खान सर पहले से कर रहे थे उन्हें ना कोर्ट में पेश किया और ना हीं जांच एजेंसियों को दिखाया। पटना हाईकोर्ट ने रीएग्जाम के लिए दायर सभी याचिकाओं को सबूतों की कमी बताकर खारिज कर दिया है और बीपीएससी को मेन्स परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि पहले छात्र और छात्राएं रीएग्जाम के लिए आन्दोलन चला रहे थे। गर्दनीबाग में सभी लोग प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन खान सर जैसे कोचिंग वाले इसमें घुस गए। अपने कुछ एजेंट को भेजकर आन्दोलन को राजनीतिकरण कर दिया। जब कोर्ट में याचिका दायर की गई तो जानबूझ कर उन सबूतों को पेश नहीं किया जिनका वे दावा कर रहे थे। मीडियो को भी सबूत नहीं दिखाए। वे कह रहे थे कि एक हजार करोड़ का लेनदेन हुआ है जिसका डाटा उनके पास है। तो वे सबूत क्यों नहीं सार्वजनिक किए गए। किस अधिकारी की पत्नी को पैसे भेजे गए यह नहीं बताया गया जिसके कारण कोर्ट में अभ्यर्थी हार गए। आर्थिक अपराध इकाई को साक्ष्य नहीं दिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर : समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड…
समस्तीपुर : चैती छठ पर्व और रामनवमी के मद्देनजर एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर…
समस्तीपुर : समस्तीपुर के पूर्व आरपीएफ प्रभारी सहायक सुरक्षा आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा का न्यू…
समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर नशाखुरानी के शिकार एक युवक को बेहोशी हालत में जीआरपी…
समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को पूजा-कीर्तन…